पॉलिटिशियन ने किया मजेदार खुलासा! ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में परिणीति चोपड़ा के पति राघव चड्ढा क्यों पहुंचे थे नंगे पांव?
August 02, 2025
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने पॉलिटिशियन पति राघव चड्ढा के साथ नज़र आएंगी. शो का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है और यह हंसी से लोटपोट कर देने वाला है. ट्रेलर में, राघव चड्ढा बिना जूतों के स्टेज पर एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं, और उनके नंगे पैर होने की वजह सुनकर आप भी हँस पड़ेंगे.
प्रोमो में, राघव चड्ढा नंगे पैर शो में पहुंचते हैं, और कपिल चुटकी लेते हुए उनसे पूछते हैं, "मन्नत मांगी थी आपने कि मेरी परी से शादी होगी तो मैं कपिल के शो पर नंगे पैर चलूंगा?" इस पर फिर राघव अपनी हरकत के पीछे की असली मज़ेदार वजह बताते हैं कि उनके जूते चोरी हो गए थे. इसके बाद कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा को महिलाओं के गेटअप में एंट्री करते और राघव को 'जीजू' कहते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा राघव चड्ढा से कहते हैं कि अब जूता चुराई का पैसा देना पड़ेगा. ये सुनकर राघव हसंते हुए कहते हैं कि ये लोग नेता की जेब से पैसा निकलवाना चाहते हैं. ये सुनकर सब हंस पड़ते हैं
इसके बाद कपिल शो में राघव चड्ढा से पूछते हैं कि इलेक्शन जीतना ज्यादा मुश्किल है या बीवी का दिल जीतना? इसका जवाब राघव नहीं परिणीति देती है कि एक्चुअली सबसे मुश्किल काम ये है कि राघव को उनके काम से निकालना. इस पर कपिल शर्मा चुटकी लेते हुए कहते हैं कि इसका मतलब ये है कि हमारे देश के नेता काम तो करना चाहते हैं लेकिन बीवियां नहीं करने देती. ये सुनकर परिणीति हैरानी से राघव को देखती हैं और राघव प्यार से उनके गाल पर किस कर लेते हैं
इसके बाद राघव कहते हैं इंग्लिश में कहते हैं लव एट फर्स्ट साइट. ये सुनकर परिणीति राघव की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं कि इसे हुआ था. इस पर कपिल शर्मा कहते हैं कि ये जो आप सुबह-सुबह उठकर ब्रेकफास्ट करने गईं हुआ तो आपके मन में भी कुछ होगा. इस पर परिणीति कहती हैं कि मैं तो मैनेजर के साथ गई थी. ये सुनकर राघव भी तपाक से बोल पड़ते हैं कि मैं भी ऑर्गेनाइजर के साथ ही आया था. इसके बाद कपिल शर्मा कहते हैं कि राघव जी की हिम्मत की दाद देना चाहूंगा कि पॉलिटिक्स में जाना उतना ही जोखिम भरा काम है जितना शादी करना और इन्होंने दोनों कर रखे हैं.
इसके बाद सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा राघव और परिणीति संग खूब मस्ती मजे करते नजर आते हैं. प्रोमो ने ये तो साबित कर दिया है कि ये एपिसोड बेहद ही मजेदार होने वाला है.
बता दें कि परिणीति और राघव ने 2023 में उदयपुर के लीला पैलेस में एक ग्रैंड शादी की थी. उनकी शादी ग्लैमर और परंपरा का एक खूबसूरत ब्लेंड थी, जिसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और राजनीति जगत के कई जाने-माने नाम शामिल हुए थे.