'द केरल स्टोरी' को नेशनल अवॉर्ड देने पर भड़के सीएम पिनाराई विजयन
August 02, 2025
2023 की हिट फिल्म 'द केरला स्टोरी' को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी कैटिगिरी और बेस्ट डायरेक्शन कैटेगिरी में नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया. ऐसे में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन नेशनल फिल्म अवॉर्ड जूरी पर भड़क गए हैं. उन्होंने इसे ऐसे राज्य की बेइज्जत करना बताया है जो हमेशा से सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ रहा है.
सीएम पिनाराई विजयन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने इसमें लिखा- 'केरल की छवि खराब करने और सांप्रदायिक नफरत के बीज बोने के साफ इरादे से, घोर गलत जानकारी फैलाने वाली एक फिल्म को सम्मानित करके नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की जूरी ने संघ परिवार की विभाजनकारी विचारधारा में निहित एक कथानक को वैधता दी है. '
मुख्यमंत्री विजयन ने आगे लिखा- 'केरल, वो जमीन जो हमेशा सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ सद्भाव और प्रतिरोध का प्रतीक रही है, इस फैसले से घोर बेइज्जत हुई है. सिर्फ मलयाली ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को सच और हमारे संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठानी चाहिए.'