उन्नाव। जिले के सफीपुर थाना क्षेत्र के गांव मवाई भान में रविवार सुबह एक बुजुर्ग द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। गांव के बाहर एक पेड़ से 65 वर्षीय राम सेवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। राम सेवक पिछले एक वर्ष से मानसिक तनाव से जूझ रहे थे।उनकी पत्नी फूल कुमारी की मौत एक वर्ष पूर्व हो गई थी। पत्नी की मृत्यु के बाद से ही उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। ग्रामीणों के अनुसार, वह अक्सर गुमसुम रहते थे। किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करते थे।राम सेवक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।पिछले कुछ दिनों से वह काम पर भी नहीं जा रहे थे। रविवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक बड़े पेड़ से उनका शव लटका देखा। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। परिजनों को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सफीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लिया। पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।