तिलोईः गुडवर्क! ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
August 03, 2025
तिलोई /अमेठी। जनपद के थाना मोहनगंज पुलिस पुलिस को बडी सफलता हांथ लगी है, पुलिस ने वांछित चल रहे 10 हजार रुपये का ईनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर वांछित व 10 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी महेश कुमार पुत्र मनीराम निवासी पूरे सुब्बा मजरे मद्दूपुर उमरवल थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एक सक्रिय आपराधिक गैंग का सदस्य का है जिसका गैंग लीडर पंकज सिंह उर्फ राजू है , उक्त गैंग आर्थिक, भौतिक लाभ हेतु अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री स्थापित करने, हत्या का प्रयत्न करने, वाहन चोरी व मारपीट करने आदि समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहता है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद अमेठी में अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री स्थापित करने, मारपीट आदि आदि मामलों में अभियोग पंजीकृत हैं ।