लखनऊ । पारिवारिक मिलन जाट समाज मेरठ की 23 अगस्त दिन शनिवार को शास्त्री नगर मुख्यालय पर बैठक हुई जिसमे 10 अगस्त की महा पंचायत मे (महापुरुषों की स्मृति मे) मुहिम के सफल आयोजन के लिये अध्यक्ष डॉ नरेंद्र तोमर जी ने सम्पूर्ण टीम को बधाई दी व आगे बढने के लिये प्रेरित किया। सोच का दायरा बढाने पर विशेष जोर दिया ताकि व्यक्ति स्वार्थ के विषय मे ना उलझकर समाज की एकता व सम्पन्नता मे अपना योगदान दे।संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र तोमर ने समाज सर्वोपरि है का नारा दिया और इसे अन्तर्मन मे उतारने की अपील की।
10 अगस्त का सफल आयोजन होने के बावजूद भी इसे और बेहतर कैसे बनाया जाये इस पर कुछ वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सुझाव दिये गये जिनके क्रियान्वयन को आने वाले आयोजन मे बेहतर करने का संकल्प लिया गया।
संस्था के महासचिव श्री सोहनवीर सिंह बालियान ने 26 अक्टूबर को होने वाले जाट समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों पर विचार विमर्श किया।
अध्यक्ष महोदय ने बताया कि इस वर्ष 26 अक्टूबर के जाट युवक युवती परिचय सम्मलेन को लेकर समाज मे उत्साह पहले से भी ज्यादा है हर रोज इपवकंजं आ रहे है जाट समाज के जो व्यक्ति इस आयोजन मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे उन्हे 26 अक्टूबर को पारिवरिक मिलन संस्था सम्मानित करेगी।
डॉ नरेंद्र सिंह तोमर ने समाज के हर व्यक्ति से इस सामाजिक महापर्व मे अपना योगदान देने की अपील की। बैठक मे श्री बलराज सिंह श्री राजेन्द्र सिंह सांगवान श्री रण सिंह तोमर श्री सतेंद्र कालखंडे श्री अरविंद तोमर श्री रविन्द्र आर्य श्री वीरसैन तोमर श्री आर के वर्मा श्री राजपाल सिंह मलिक श्री जे पी सिंह तेवतिया श्री सुनील दबथवा श्री सी पी सिंह तेवतिया व सुशील ढाका उपस्थित रहे।