प्रतापगढ़/बाबागंज। बाबागंज विकास खंड के परान का पुरवा निवासी समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान अमर बहादुर सिंह उर्फ लाट बाबू की बारहवीं पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गयी। जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने वरिष्ठ समाजसेवी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
नगर पंचायत हीरागंज बाजार के ऐंधा (परान का पुरवा) के निवासी समाजसेवी अमर बहादुर सिंह की बारहवीं पुण्यतिथि अमर बहादुर सिंह शिक्षण, प्रशिक्षण संस्थान एवं विधि महाविद्यालय प्रांगण बहोरिकपुर मे मनाई गई। श्रद्धांजलि सभा में उनके पुत्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभय प्रताप सिंह पप्पन के साथ इलाके के कई गणमान्य लोगों ने समाजसेवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।इसके पश्चात् वक्ताओं ने लाट बाबू द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाते हुए कई विद्यालयों की स्थापना एवं समाज की प्रगति को लेकर किये गए कार्यो को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।प्रबंधक अभय प्रताप सिंह पप्पन द्वारा आगंतुकों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता पवन कुमार गौतम, वरुण सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य शिव सागर सिंह,राजेन्द्र बहादुर सिंह, इंद्रमणि शुक्ल,अशोक सिंह ,संतोष तिवारी , पंकज द्विवेदी अमर जीत सिंह सहित इलाके के कई सारे लोग मौजूद रहे।