शाहबादः एसडीएम से मिलकर रुकवाया पुलिया निर्माण का कार्य
August 22, 2025
शाहबाद। ग्राम रवाना पट्टी में गलत तरीके से बन रही पुलिया के निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव राम बहादुर सागर उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी से मुलाकात की और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को घटित होने से रोकने के लिए पुलिया के निर्माण कार्य को रुकवाया। राम बहादुर सागर का कहना है कि खेत में पहले से ही तीन पुलिया मौजूद हैं चैथी पुलिया के निर्माण हो जाने से खेत स्वामी को काफी नुकसान होगा। इस अवसर पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, विनय सागर, राजू सागर, रोहित सागर सहित अनेकों लोग रहे।