शाहबाद: उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी अधिशासी अधिकारी का शाल ओढ़ाकर किया स्वागत
August 22, 2025
शाहबाद। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश महामंत्री एवं भाजपा नेता सुरेश बाबू गुप्ता, नगर अध्यक्ष मुकेश चंद्र गुप्ता, नगर महामंत्री जुबैर खा उर्फ गौरे खा तथा एमएलसी प्रतिनिधि मनीष कुमार शर्मा नगर पंचायत पहुंचे और नगर पंचायत के प्रभारी अधिशासी अधिकारी कुमार संजय का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रभारी अधिशासी अधिकारी को शाहबाद के गरीब व्यापारियों व गरीब जनता की आर्थिक स्थिति को समझाते हुए नगर में किसी भी नागरिक को आर्थिक क्षति पहुंचाए बिना विकास कार्य कराने की बात रखी जिस पर अधीशासी अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल को उनकी मंशा के अनुरूप ही नगर में शीघ्र विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया।