Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

गाजीपुर:युवाओं को मिलेगा फायर वालंटियर बनने का मौका! अग्निशमन विभाग विभाग प्रशिक्षित के दौरान जल्द मिलेगा लाभार्थियों को रोजगार का मौका।


गाजीपुर ।  जिले के युवाओं को दक्ष बनाने के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन फायर वालंटियर्स से विभाग आगजनी की घटनाओं और आपातकालीन स्थितियों में सहयोग लेगा। प्रशिक्षण के बाद इन फायर वालंटियर्स को विभाग द्वारा प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा, जो किसी भी निजी संस्थानों पर अग्निशमन सुरक्षा अधिकारी और अग्निसुरक्षा कर्मी की नियुक्ति में लाभकारी होगा। 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी भारतेंदु जोशी प्रशिक्षण के दौरान बताया कि अग्निशमन केंद्रों की क्षमता को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से ब्लाक और तहसील स्तर पर 50-50 फायर वालंटियर को विभाग की ओर से एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद आगजनी की घटनाओं और आपातकालीन स्थितियों में विभाग इन फायर वालंटियर्स से सहयोग लेगा। विभाग के पास इन फायर वालंटियर्स के नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज होंगे। कहीं भी आगजनी की घटना होने पर संपर्क करेंगा। फायर वालंटियर्स को आग बुझाने और बचाव कार्यों में दक्ष बनाने के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में फायर फाइटिंग उपकरणों का उपयोग, आग पर नियंत्रण के उपाय, रेस्क्यू ऑपरेशन, प्राथमिक उपचार समेत 21 बिंदु पर जानकारियां दी जाएंगी। जिले चार अग्निशमन केंद्रों पर 50-50 स्थानीय युवाओं को फायर वालंटियर के रूप में चयनित किया गया है। फायर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह पहल न केवल आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाएगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को सेवा का एक नया अवसर भी प्रदान करेगी। विभाग की ओर से फायर वालंटियर की टीम बहुत पहले ही बना दी गई थी, अब अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन और सेवा मुख्यालय के आदेशानुसार इनकों एक सप्ताह का प्रशिक्षण पिछले 18 अगस्त से दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कई चरण में होने है। फायर ऑफिसर ने बताया कि फायर वालंटियर्स को एक सप्ताह के प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इससे वे जिले के प्रमुख निजी संस्थानों, उद्योगों, होटल, अस्पतालों और बड़े भवनों पर अग्निशमन सुरक्षा अधिकारी और अग्निसुरक्षा कर्मी के तैर पर नियुक्ति हो सकेंगे।

उन्होने ने बताया कि अग्निशमन तथा आपात सेवा नियमावली 2024 के अनुसूची सात के अनुपालन में महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा, आय के आदेश पर कतिपय भवनों में एक जनवरी से पूर्व आग्नि सुरक्षा करने के लिए अग्निशमन सुरक्षा अधिकारी एवं अग्निसुरक्षा कर्मी की नियुक्ति अनिवार्य कर दी गई है। यह कदम भवनों में आग की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और सुरक्षा करने के उद्देश्य से उठाया गया। यदि आवश्यक हो, अपने नियंत्रणाधीन भवन में अग्निशमन सुरक्षा अधिकारी व अग्निसुरक्षा कर्मी नियुक्त करें, जो नियमित रूप से अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जांच और रखरखाव करेंगे।

इसी क्रम में अग्निसचेतकों के साप्ताहिक प्रशिक्षण अग्निशमन स्टेशन गाजीपुर (पुलिस लाईन) में विशाल शुक्ला, उदय राज यादव एवं मनोज कुमार द्वारा सोमवार से शनिवार तक 50 बच्चो का बैच के माध्यम से आग से कैसे बचाया जा सके एवं कैसे रोका जा सके का प्रशिक्षण 21 बिन्दुओं पर दिया जा रहा है। जिस क्रम में उदय राज यादव एवं विशाल शुक्ला द्वारा प्रथम बिन्द आग के प्रकार एवं उस पर प्रयोग होने वाले अग्निशमन उपकरणों की जानकारी, प्राथमिक अग्निशमन उपकराणों की संचालन एवं रख-रख, फायर ट्रेंगल की जानकारी, आग एवं धुएं से सुरक्षित हेतु बचाव, होज रील के प्रयोग, वेटराइजर, डाउनकमर एवं लैंडिंग वॉलब की जानकारी, फायर पम्पों के प्रकार एवं कैसे आग लग जाने पर प्रयोग किया जाय इसके बारे में प्रशिक्षण,होज व ब्रॉच पाइप का प्रयो, उसे फैलाने एवं लपेटने की जानकारी, ब्रॉच पाइपों के प्राकर, मैनुवल कॉल प्लाइंट की जानकारी, ऑटोमैटिक स्पिं्रकलर्स सिस्ट की जानकारी, ऑटोमैटिक डिटेक्शन एण्ड अलार्म सिस्टम,स्मोक एक्सटैªक्शन सिस्टम की जानकारी, प्रेसराईजेशन फैन, फायर मैन लिफ्ट, आग के प्रसार को रोकने, साल्वेज की जानकारी एवं फसलो में आग लगने के बाद कैसे नियंत्रित करने का प्रशिक्षण एवं जानकारी विस्तार पूर्वक बारी बारी दिया जा रहा है तथा लाभार्थियों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्रयोगार्थ हेतु मौके पर उन वस्तुओं से जो आग से कैसे बचाया जा सके एवं लोगो को कैसे बचाया जा सके माक ड्रील के माध्यम से सभी लाभार्थियों द्वारा बारी बारी से एक-एक करके प्रयोग भी कराया गया। सरकारी विभागो, मौल, प्राइवेट कम्पनियों, घरो में एवं अन्य वस्तुओं में आग लग जाने पर लाभार्थियों द्वारा आग को कैसे बुझाया जा सके इसके बारे में मौके पर उपस्थित बच्चो द्वारा आग लगने के बाद गैस के माध्यम से आग को बुझाया गया का प्रयोग एक-एक करके कराया गया।  इस अवसर पर अभय नारायण सिंह, वैभव शर्मा एवं विभाग के कर्मचारी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |