मुंबई की सड़कों पर नई लेम्बोर्गिनी में नजर आए रोहित शर्मा
August 23, 2025
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा चमचमाती नई लेम्बोर्गिनी में मुंबई की सड़कों पर ड्राइविंग करते नजर आए हैं. रोहित शर्मा के पास Lamborghini Urus SE है. इस कार के ऑरेंज कलर के मॉडल में रोहित खुद ड्राइविंग सीट पर बैठे थे. लेम्बोर्गिनी की इस लग्जरी कार की एक्स-शोरूम प्राइस 4.57 करोड़ रुपये है. रोहित का इस कार में सफर करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
भारत की वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. रोहित टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वहीं वनडे टीम के लिए अभी रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं. भारत की अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानी है. इससे पहले रोहित शर्मा के पास एक बड़ा ब्रेक है. रोहित अपनी नई गाड़ी में मुंबई की सड़कों पर नजर आए. रोहित के एक फैन ने ड्राइविंग करते हुए वीडियो शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा को मुंबई की सड़कों पर उनके फैन्स ने कैमरे में कैप्चर किया. रोहित की गाड़ी जब मुंबई के ट्रैफिक में रुकी, तब हिटमैन ने फैन को थम्स अप का इशारा भी किया. रोहित मुंबई की सड़कों पर अपनी नई लग्जरी कार की स्पीड भी चेक करते नजर आए.
रोहित शर्मा के वनडे से भी संन्यास लेने की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस सभी बातों को खारिज कर दिया और कहा कि रोहित वनडे में अच्छा खेल रहे हैं.