अमेठीः डीएम ने सुनीं जनसमस्याएं, कहा-जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही स्वीकार नहीं
August 01, 2025
अमेठी। जिलाधिकारी संजय चैहान ने कल कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि जनता की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। डीएम ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में यदि कोताही बरती गई तो उत्तरदायित्व तय करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।