Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

CM योगी आदित्यनाथ से मिले नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल, नगर निगम मुरादाबाद के नवाचारों और जनहित कार्यों की सीएम ने की सराहना, आगमन का आश्वासन

बोले नगर निगम मुरादाबाद का मॉडल बनेगा प्रेरणा स्रोत
नगर निगम मुरादाबाद की उपलब्धियों की सीएम योगी ने की खुलकर तारीफ
नगर आयुक्त दिव्यांशु को दिया जल्द मुरादाबाद आगमन का आश्वासन
लखनऊ में सीएम योगी से भेंट के दौरान मुरादाबाद के नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल हनुमान वाटिका का सीएम को छायाचित्र भेंट करते हुए

सनेश ठाकुर
लखनऊ/मुरादाबाद (विधान केसरी)। मुरादाबाद नगर निगम की नवाचारी कार्यशैली और जनहितैषी पहलों को प्रदेश स्तर पर बड़ी पहचान मिली है। शुक्रवार को नगर आयुक्त मुरादाबाद आईएएस दिव्यांशु पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर नगर निगम द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की योजनाएं अन्य नगर निगमों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और शीघ्र ही वे स्वयं मुरादाबाद आकर इन कार्यों का अवलोकन करेंगे। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने मुख्यमंत्री को नगर निगम की कॉफी टेबल बुक भेंट की, जिसमें स्वच्छता, कर वसूली, शहरी विकास और सांस्कृतिक परियोजनाओं का विस्तृत विवरण संजोया गया है। इसके साथ ही, निगम द्वारा निर्मित भव्य हनुमान वाटिका का आकर्षक छायाचित्र पोट्रेट भी मुख्यमंत्री को भेंट स्वरूप दिया गया।
नगर आयुक्त ने सीएम को बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में मुरादाबाद ने देशभर में 10वां स्थान हासिल किया है। कर वसूली में नगर निगम ने लगातार दो वर्षों तक उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। और बीते डेढ़ वर्ष में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध रूप से कब्जाई गई संपत्तियों को मुक्त कराया गया। श्री पटेल ने मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया कि मुरादाबाद में युद्ध स्मारक एवं मेमोरियल पार्क का निर्माण प्रगति पर है। यह स्थल शहीदों को समर्पित होगा, जहां भारतीय सैन्य इतिहास, युद्धों में प्रयोग हुई रणनीतियां, हथियार, विमान, समुद्री जहाज और वीरता पदक प्रदर्शित किए जाएंगे। इसे राष्ट्रीय चेतना केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में वेस्ट अवेयरनेस सेंटर की भी स्थापना की जा रही है, जहां नागरिकों और विद्यार्थियों को कचरा प्रबंधन का व्यवहारिक और तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। नगर आयुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि शहर के उपेक्षित तालाबों को पुनर्जीवित कर ‘अमृत सरोवर’ के रूप में विकसित किया गया है, जो अब नागरिकों के मॉर्निंग वॉक और योगाभ्यास के लिए लोकप्रिय केंद्र बन गए हैं। इनमें से एक तालाब को विशेष रूप से पर्यटन और सांस्कृतिक स्थल के रूप में विकसित किया गया है, जिसे ‘स्पंदन सरोवर’ नाम दिया गया है। यहां का म्यूजिकल लाइट एंड वॉटर फाउंटेन शो अब मुरादाबाद का नया आकर्षण बन चुका है।।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी योजनाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मुरादाबाद नगर निगम की कार्यशैली अन्य नगर निकायों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने शीघ्र ही मुरादाबाद का दौरा करने का आश्वासन दिया। यह शिष्टाचार भेंट मुरादाबाद के लिए गौरव का विषय रही, जिसने यह साबित किया कि दूरदर्शिता, नवाचार और जन सहभागिता से प्रेरित योजनाएं मुरादाबाद को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिला रही हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |