प्रतापगढ़ः प्रधान पद का एसडीएम कोर्ट ने निर्वाचन किया शून्य घोषित
August 23, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत आशापुर के प्रधान पद को उप जिलाधिकारी कोर्ट ने शून्य घोषित कर दिया है। एसडीएम शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने मामले की सुनवाई करते हुए बीती आठ अगस्त को पारित आदेश में प्रधान पद पर इन्द्रजीत निर्मल के निर्वाचन को शून्य घोषित किया है। मामले मे ग्राम पंचायत की निवासिनी बबिता देवी ने चुनाव को लेकर याचिका दाखिल की थी। एसडीएम कोर्ट के आदेश को लेकर गांव का सियासी तापमान सरगर्म हो उठा है।