शाहबाद: सोमवार तक जमा करे दुकानों के स्थानांतरण की राशि,नहीं तो होगी तालाबंदी कर निरस्तीकरण की कार्रवाई
August 22, 2025
शाहबाद। शुक्रवार को समय दोपहर 12 बजे कार्यालय नगर पंचायत शाहाबाद में व्यापार मंडल की ओर से मुकेश चंद्र गुप्ता, सुरेश बाबू गुप्ता, एवं जुबेर खा उर्फ गोरे खा,के नेतृत्व में दुकानदारों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी अधिशासी अधिकारी कुमार संजय से मिला एवं उनके साथ दुकानों के स्थानांतरण के प्रकरण पर वार्ता की तथा स्थानांतरण की धनराशि जमा करने हेतु और समय दिए जाने व तालाबंदी का कार्यक्रम स्थगित करने का अनुरोध किया व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के अनुरोध पर शुक्रवार को की जाने वाली तालाबंदी की कार्यवाही रविवार तक के लिए स्थगित करते हुए दुकानदारों को स्थानांतरण के लिए रविवार तक का समय दे दिया गया है यदि सोमवार तक जो दुकानदार अपनी दुकानों का स्थानांतरण नहीं कराते हैं तब उनकी दुकानों में तालेबंदी कर निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे!इस अवसर पर लिपिक नावेद मियां, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन मुजीब मियां, कंप्यूटर ऑपरेटर रेहान अहमद,मनीष शर्मा प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य,रफीक अहमद,राजेंद्र कुमार,असगर अली एवं अन्य दुकानदार उपस्थित रहे!