अमेठीः अन्तर्जनपदीय मलखम्भ प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ
August 24, 2025
अमेठी। रिजर्व पुलिस लाइन्स अमेठी में लखनऊ जोन के 02 दिवसीय 12वीं अन्तर्जनपदीय मलखम्भ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रथम दिवस पर प्रतियोगिता में भाग ले रही लखनऊ जोन की टीमों व बैण्ड द्वारा मंच के पास से मार्च पास कर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक का मान प्रणाम किया गया । तदोपरान्त मुख्य अतिथि महोदया द्वारा प्रतिभाग कर रही जोन की टीमों के प्रबंधक से परिचय प्राप्त किया गया व खिलाड़ियों द्वारा शपथ ग्रहण करने के उपरान्त रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़कर मलखम्भ के प्रर्दशनध्प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की गई । प्रतियोगिता का प्रथम दिवस बेहद ही उत्साहपूर्ण एवं रोमांचक रहा । प्रतियोगिता में आज लखनऊ जोन की कुल 06 जनपदों की टीमों (अम्बेडकरनगर, सीतापुर, सुलतानपुर, खीरी, हरदोई व अमेठी) द्वारा प्रतिभाग कर एक-दूसरे के लिए कड़ी प्रतिद्वन्दता प्रस्तुत कर अपने-अपने प्रदर्शन से दर्शक दीर्घा में उपस्थित व्यक्तियों एवं निर्णायक मण्डल को आश्चर्यचकित कर दिया गया । 06 सदस्यीय निर्णायक मण्डल के निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निर्णय के उपरान्त प्रथम दिवस के समापन पर टीम प्रतिस्पर्धा में जनपद अमेठी की टीम 26 अंक के साथ बढ़त बनाकर प्रथम स्थान पर, जनपद अम्बेडकरनगर की टीम 16 अंक के साथ द्वितीय व जनपद सुलतानपुर की टीम 10 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही वहीं एकल प्रतिस्पर्धा में आरक्षी प्रमोद कुमार जनपद अमेठी प्रथम स्थान पर, आरक्षी आकाश यादव जनपद अम्बेडकरनगर द्वितीय स्थान पर तथा आरक्षी ओमजी त्रिपाठी जनपद अमेठी तृतीय स्थान पर रहे । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना श्री अतुल कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अमेठी श्री मनोज कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री अखिलेश वर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक श्री श्वेताभ भास्कर व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।