Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शरीर में दिखें ये लक्षण तो समझ लो हो गया प्रोस्टेट कैंसर


एक ऐसा रोग जो चुपचाप आपके शरीर में घर कर जाए और जब तक आप समझें तब तक बहुत देर हो चुकी हो. प्रोस्टेट कैंसर कुछ ऐसा ही है. पुरुषों से जुड़ा यह कैंसर शुरुआत में बहुत सामान्य और नजरअंदाज किए जाने वाले लक्षणों के साथ आता है, लेकिन समय रहते इसे पहचानना बेहद जरूरी है.

डॉ. संतोष कुमार बताते हैं कि, प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाला एक आम लेकिन गंभीर कैंसर है, जो 50 वर्ष की उम्र के बाद अधिक देखने को मिलता है. हालांकि आजकल यह युवाओं में भी तेजी से बढ़ रहा है. इसकी पहचान जल्दी हो जाए तो इलाज संभव है

पेशाब करने में दिक्कत

प्रोस्टेट कैंसर से ग्रस्त होने पर मूत्र मार्ग पर दबाव बनता है. इससे पेशाब करते समय रुक-रुक कर आना, जलन होना या बहुत बार पेशाब आना जैसी समस्याएं होती हैं.

रात में बार-बार पेशाब आना

अगर आपको रात में 2 बार से ज्यादा पेशाब के लिए उठना पड़ रहा है, और यह आदत लगातार बनी हुई है, तो यह प्रोस्टेट से जुड़ी समस्या हो सकती है.

पेशाब या वीर्य में खून आना

यह लक्षण बेहद गंभीर है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. पेशाब या स्पर्म में खून दिखना प्रोस्टेट कैंसर का संकेत हो सकता है.

पीठ, जांघ या कूल्हे में लगातार दर्द

प्रोस्टेट कैंसर जब बढ़ने लगता है, तो यह आसपास की हड्डियों में फैल सकता है, जिससे पीठ के निचले हिस्से, जांघों और कूल्हे में लगातार दर्द बना रहता है.

वजन घटना और भूख में कमी

अगर बिना डाइटिंग या एक्सरसाइज के अचानक वजन घट रहा है, और साथ ही भूख भी कम हो गई है, तो यह शरीर में किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है, जिसमें प्रोस्टेट कैंसर भी शामिल है.

प्रोस्टेट कैंसर से बचाव के उपाय

साल में एक बार PSA टेस्ट जरूर करवाएं, खासकर 50 की उम्र के बाद

धूम्रपान और शराब से दूरी बनाए रखें

अधिक वसा वाला भोजन कम करें और हरी सब्जियां और फल ज्यादा खाएं

नियमित व्यायाम करें और वजन नियंत्रित रखें

प्रोस्टेट कैंसर का इलाज तभी संभव है जब उसकी पहचान समय रहते हो जाए. इसलिए अगर ऊपर दिए गए लक्षणों में से कोई भी लंबे समय तक दिखाई दे, तो डॉक्टर से तुरंत परामर्श लें.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |