अखिलेश यादव का बड़ा कदम! सपा के सभी जिला और विधानसभा प्रभारियों को हटाया
August 26, 2025
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पार्टी के संगठन में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में हैं। पार्टी ने यूपी के सभी जिला और विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रभारियों को हटा दिया है। यूपी में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव के पहले अखिलेश यादव पार्टी संगठन को चुस्त दुरुस्त करने चाहते हैं।
पार्टी नेताओं का कहना है कि अभी जो ज़िला और विधानसभा प्रभारी थे। उन्हें अलग-अलग समय पर अलग-अलग काम के लिए बनाया गया था। बहुत सारे ऐसे प्रभारी थे जो पार्टी के "अपना बूथ करो मजबूत" अभियान के दौरान बनाये गए थे। इनमें से कई को हटा दिया गया है। वहीं कुछ नेताओं की शिकायतें अखिलेश यादव तक पहुंची हैं।
सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव इनमें से कई प्रभारियों से खुश नहीं थे। अखिलेश यादव चाहते हैं कि जिला प्रभारी हो या विधानसभा प्रभारी ऐसे नेता को बनाया जाए जो मजबूती से काम करें। अब समाजवादी पार्टी नए सिरे से जिला और विधानसभा प्रभारी बनाकर लिस्ट जारी करेगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी अपने संगठन को मज़बूत कर रही है और जल्द ही नए प्रभारियों के नामों की घोषणा की जाएगी।
वहीं, संविधान के एक सौ तीसवां संशोधन विधेयक 2025 पेश किए जाने को लेकर केंद्र पर अपना हमला जारी रखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि "जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं, वे अंततः खुद उसमें गिर जाते हैं"। एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने दावा किया, "दुनिया की सभी तानाशाह सरकारें समय-समय पर इसी तरह के कानून लाती हैं ताकि वे हमेशा सत्ता में बनी रहें, लेकिन कोई भी सरकार टिक नहीं पाई। सभी सरकारों ने सत्ता खो दी। इटली, जर्मनी, रूस इसके उदाहरण हैं।
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि पीडीए समुदाय लगातार अन्याय और उत्पीड़न का सामना कर रहा है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, "सरकार भेदभाव कर रही है। बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा दिया गया आरक्षण छीना जा रहा है। नौकरियां, रोजगार, आरक्षण भाजपा सरकार के एजेंडे में नहीं हैं।