आकांक्षा पुरी का खुलासा! धर्म के कारण टूटा आकांक्षा पुरी का एक्स बॉयफ्रेंड संग रिश्ता
August 01, 2025
आकांक्षा पुरी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वो हमेशा अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करती हैं. कुछ वक्त पहले आकांक्षा का नाम दो शादीशुदा और दो बच्चों के पिता भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव से जुड़ा था.
वहीं, आकांक्षा 'बिग बॉस' फेम पारस छाबड़ा को भी डेट कर चुकी हैं. अब हाल ही में आकांक्षा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में खुलकर बात की है. फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में आकांक्षा ने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में कहा,'वो बहुत धार्मिक थे और फैमिली की बहुत वैल्यू देते थे जो मैं नहीं कर पाती थी.
अकेले रहकर खुद की कंपनी को एंजॉय करना मैंने उन्हीं से सीखा है. मैं काफी इंट्रोवर्ड थी और वो बहुत जल्द दोस्त बनाते थे. अगर आज मैं इन चीजों को लेकर बदली हूं तो इसका क्रेडिट उन्हें ही जाता है. आकांक्षा ने कहा कि सच्चा प्यार ढूंढना नहीं पड़ता अगर किस्मत में होता है तो मिल जाता है.
हालांकि, आकांक्षा ने ये नहीं बताया कि उनका ब्रकेअप क्यों हुआ था. बता दें बी-टाउन की कुछ हसीनाओं की तरह आकांक्षा ने भी अपने एग्स फ्रीज करवाए हैं. जी हां, उन्होंने कुछ साल पहले एग्स फ्रीज करवाए थे. एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा था कि अगर मुझे मां बनना है तो मैं तैयार रहूंगी.
मेरी च्वॉइस होगी कि अगर मुझे सिंगल मदर बनना होगा तो वो भी बन सकती हूं. अगर मुझे किसी का साथ मिले तो वो भी ठीक ना मिले तो वो भी ठीक. उन्होंने कहा कि मैं इस काबिल हूं कि मैं बेबी कर सकती हूं. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी मां ने इस प्रोसेस में उनका बहुत साथ दिया था.
आकांक्षा ने बताया कि उनकी मां ने कहा था कि हमारे पास ये ऑप्शन नहीं था, आपके पास है तो क्यों नहीं यूज करते. बता दें आकांक्षा पुरी की लव लाइफ किसी से छिपी नहीं है. सबसे पहले तो उनका अफेयर पारस छाबड़ा से रहा. एक सीरियल के दौरान दोनों का अफेयर हुआ और पारस के बिग बॉस में जाने से पहले ये रिश्ता टूट गया.
इसके बाद आकांक्षा ने मीका दी वोटी में भी हिस्सा लिया और सिंगर का दिल जीत लिया. काफी वक्त तक उन्होंने मीका को डेट किया लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया. 'बिग बॉस ओटीटी' के दौरान आकांक्षा का जद हदीद संग लिप लॉक काफी चर्चा में आया था.