लखनऊः आरटीओ कार्यालय लखनऊ में नए युग की शुरुआत ! अब यूपीआई और कार्ड से भी टैक्स और जुर्माना जमा कर सकेंगे वाहन स्वामी
July 31, 2025
लखनऊ। डिजिटल युग में परिवहन विभाग लगातार जनता को सुविधाएं दे रहा है। लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में गुरुवार से टैक्स जमा करने आने वाले वाहन स्वामियों के लिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू कर दी गई। अब वाहन का टैक्स या फिर जुर्माना भरने के लिए लोगों को अपने साथ कैश लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, साथ ही उन्हें ज्यादा पैसे चुकाकर साइबर कैफे में जाकर भी भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। सेकेंडों में क्रेडिटध्डेबिट कार्ड से और यूपीआई से पेमेंट हो जाएगा। गुरुवार को कई वाहन स्वामियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया और अपने कार्ड और यूपीआई से पेमेंट किया। इसके अलावा अब चेकिंग अभियान के दौरान प्रवर्तन टीमों के हाथ भी पीओएस मशीन रहेगी। वाहन स्वामी अगर चाहे तो मौके पर ही अपने चालान का भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड से कर सकेंगे। भविष्य में चालान का भुगतान करने के लिए यूपीआई का भी विकल्प जोड़ा जाएगा।