लखनऊ: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में आयोजित 54 वी. हॉकी की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में शनिवार से खेला जाएगा सेमी फाइनल मैच
August 01, 2025
लखनऊ । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में आयोजित 54 वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर-14 हॉकी प्रतियोगिता में पूल-ए चेन्नई बनाम बेंगलुरु, वही पूल- बी से जयपुर और दिल्ली ने पहला और दूसरा स्थान हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई । जहां अंडर- 14 का पहला सेमीफाइनल चेन्नई और दिल्ली के मध्य तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल बेंगलुरु और जयपुर के बीच होगा। ये मैच मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम गोमती नगर में खेला जाएगा । इन चारों टीमों में पहले से ही कांटे के टक्कर देखी गई और जो टीम भी जीतेगी वह 3 अगस्त को होने वाले फाइनल में पहुंचेगी। तो वहीं दूसरी ओर आज अंडर-17 के लीग मैच खेले गए जिसमें लखनऊ और भोपाल के बीच खेले गए मैच में भोपाल ने लखनऊ को 4 -2 से पराजित किया द्य लखनऊ की तरफ से संजीवनी एवं आयुषी ने एक-एक गोल दाग कर अपनी टीम को जीत दिखाने की कोशिश की परन्तु भोपाल की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को पराजित किया वहीं अन्य मैच में जयपुर ने दिल्ली को 6 -1 से एवं रांची ने गुड़गांव को 5- 0 के बड़े अंतर से पराजित कर दिया ।