मनियर/बलिया। किसान सम्मान दिवस पर मनियर विकास खंड के डक्वारा हाल में शनिवार को प्रमुख प्रतिनिधि गोपाल सोनी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से श्पीएम किसान सम्मान निधिश् की 20वीं किस्त जारी करने व किसान बंधुओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर प्रणाम- पत्र वितरण कार्यक्रम रखा गया।प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि जारी करते हुए लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से किसानों को बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन चुकी है। आज तक पौने चार लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं, जो उत्तर प्रदेश में करीब ढ़ाई करोड़ किसानों को इसका लाभ मिला है।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि संदीप यादव, संतोष सिंह, शुभम् सिंह, विशाल, अंकित, संतोष सिंह, हरिहर नाथ, लावा यादव, शिवशंकर सिंह, नंद कुमार मिश्रा, नंदू यादव, मदन प्रसाद रहे।