
सोनभद्र 19 जुलाई 2025 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की एक बैठक दिन के 12:00 बजे अध्यक्ष जगजीवन सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, बैठक में कचहरी परिसर की समस्याओं समाधान की मांग उठाई !इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि न्यायालय में लगने वाला टिकट एक और दो रुपए का कचहरी परिसर में स्टांप विक्रेताओं के यहां से नदारत है जिससे जिससे यहां एक दो रुपए की जगह पांच और दस रुपए के टिकट लगाना मजबूरी हो गई है जिससे अधिवक्ताओं की काफी हानि हो रही है इसे अभिलंब टिकट उपलब्ध कराया जाए ! किससे एक रूपए की जगह दस रुपए का टिकट लगाना पड़ रहा है जिससे
वादकारिओ को काफी हानि उठानी पड़ रही है !टैक्स एडवोकेट एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता पवन कुमार शर्मा ने कहा कि कचहरी परिसर में नाम ज्यूडिशियल दस रुपए का स्टांप गायब है जबकि नॉन ज्यूडिशियल दस रुपए का स्टांप पर ही आम जनता इस पर शपथ पत्र देता है दस रुपए का नाम ज्यूडिशल स्टैंप ना होने के कारण अधिवक्ताओं और वादकारिओ को ऊंचे दामों में स्टांप खरीदना पड़ रहा है अभिलंब छोटे स्टांप पेपर उपलब्ध कराए !संचालन अधिवक्ता राजेश कुमार यादव ने किया !बैठक में चंद्रप्रकाश सिंह, शिवाराम सिंह, धर्मेंद्र ओझा, सुरेश कुमार सिंह, कामता प्रसाद यादव,टीटू गुप्ता, सुरेश सिंह कुशवाहा, राजकुमार सिंह पटेल, संतोष यादव, राजेश यादव राज, विजय शंकर सिंह, मो याकूब, अभिषेक सिंह,नवीन पांडेय आदि लोग मौजूद रहे !