भगत चरण राणा उर्फ राजू राणा से माल खरीदें और उसके बाद अपनी गाड़ी में लोड करके प्रयागराज में डिलीवरी देने जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक,अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में दिनांक 18.07.2025 को थानाध्यक्ष म्योरपुर कमल नयन दुबे को मुखबिर से सूचना मिली कि बभनडीहा के जंगल में एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष म्योरपुर टीम मौके पर जाकर संदिग्ध आर्टिका वाहन संख्या OD 23 N 0847 को चेक किया गया। वाहन की तलाशी लेने पर दो बोरियों में कुल 24 पैकेटों में 71.270 किलोग्राम नाजायज गांजा ( अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये) बरामद हुआ। मौके से एक अभियुक्त राजा सिंह उर्फ किशन सिंह पुत्र स्वर्गीय मनोज सिंह निवासी सहतवार, थाना सहतवार, जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दो अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए, जिनके नाम शैलेश कुमार शाह पुत्र राजू लाल शाह, निवासी बड़माल, झारसुगुड़ा (उड़ीसा) एवं समीर शाह पुत्र अज्ञात, निवासी बड़माल, झारसुगुड़ा (उड़ीसा) है । इसके अतिरिक्त, नाजायज गांजा आपूर्ति से जुड़े दो व्यक्तियों भक्त चरण राणा उर्फ राजू पुत्र अज्ञात, निवासी पंचपाड़ा, थाना टाउन थाना, झारसुगुड़ा उड़ीसा (गांजा बेचने वाला) तथा राजेश सोनकर पुत्र अज्ञात, निवासी कोखराज, थाना कोखराज, जनपद कौशांबी (गांजा खरीदने वाला) की तलाश की जा रही है । इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं0-89 /2025 धारा 8/20/27ए/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि यह गांजा हम लोग (राजा सिंह, शैलेश कुमार शाह व समीर) राजेश सोनकर के कहने पर उसके द्वारा दिए गए पैसे लेकर धमॉ सम्भलपुर उड़ीसा गये थे जहां पर भगत चरण राणा उर्फ राजू राणा से माल खरीदें और उसके बाद अपनी गाड़ी में लोड करके प्रयागराज में डिलीवरी देने जा रहे थे । यह लोग इस अपराध में काफी समय से लिप्त है । यह गाड़ी शैलेश कुमार शाह की है इसकी सेटिंग भी राजेश सोनकर व भक्त चरण करते हैं। यह गांजा का व्यापार हम लोग काफी समय से कर रहे हैं। शैलेश ने यह अर्टिगा कार गांजा का व्यापार करने के लिए ही गांजा बिक्री से हुई कमाई से खरीदा है। हम लोग अब तक 20 से 25 बार उड़िसा से गांजा लेकर प्रयागराज राजेश सोनकर को पहुंचा चुके हैं। गांजा को बताये हुए स्थान पर पहुंचाने के लिए मुझे 30,000 रुपये प्रति चक्कर मिलता है।