सच्चाई आई सामने! विवियन डीसेना के संग नहीं बनेगी दीपिका कक्कड़ की जोड़ी?
July 19, 2025
दीपिका कक्कड़ टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. ससुराल सिमर का में सिमर की भूमिका निभाकर उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. इतना ही नहीं बल्कि दीपिका कक्कड़ बिग बॉस विनर भी रह चुकी हैं. हालांकि, पिछले काफी वक्त से दीपिका छोटे पर्दे से दूर हैं.
हाल ही में खबर आई थी कि दीपिका कमबैक के लिए तैयार हैं.इसी बीच अब उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ा अपडेट सामने आया है. दीपिका के कमबैक की खबरें सुन उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे. कहा जा रहा था कि सरगुन मेहता और रवि दुबे के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाले शो में दीपिका की जोड़ी विवियन डीसेना संग नजर आएगी.
अब इससे जुड़ी सच्चाई लोगों के सामने आ चुकी है.पिंकविला के अनुसार फैंस को दीपिका के कमबैक के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल एक्ट्रेस अपनी हेल्थ पर फोकस करना चाहती हैं और अपने परिवार के संग समय टाइम स्पेंड करना चाहती हैं.
आपको बता दें कि आखिरी बार दीपिका को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में देखा गया था. हालांकि, इस शो को उन्होंने बीच में ही छोड़ दिया था, क्योंकि उनके हाथ में कोई समस्या थी.उसके बाद एक्ट्रेस को स्टेज 2 लिवर कैंसर के बारे में पता चला.जून 2025 में एक्ट्रेस की सर्जरी हुई थी जो 14 घंटे लंबी चली थी.
दीपिका अब काफी हद तक पहले से ठीक हो चुकी हैं. दीपिका सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं और फैंस को खुद से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं. दीपिका का यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम है दीपिका की दुनिया, उससे एक्ट्रेस एक्टिंग से दूर होने के बाद भी मोटी कमाई करती हैं.