Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-शेष मतदाताओं से 25 जुलाई,2025 तक गणना प्रपत्र भरने एवं आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने की अपील।

बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-शेष मतदाताओं से 25 जुलाई,2025 तक गणना प्रपत्र भरने एवं आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने की अपील।

सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision-SIR) अभियान के अन्तर्गत 24 जून, 2025 की स्थिति में कुल 7 करोड़ 89 लाख 69 हजार 844 मतदाताओं में से अब तक 6 करोड़ 99 लाख 92 हजार 926 मतदाताओं 88.65प्रतिशत से गणना प्रपत्र प्राप्त किए जा चुके हैं। भात निर्वाचन आयोग की 16 जुलाई,2025 के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में केवल 6.85प्रतिशत (54 लाख 7 हजार 483) मतदाता शेष है, जिनसे अगले 9 दिनों के भीतर, यानी 25 जुलाई, 2025 तक, गणना प्रपत्र प्राप्त किए जाने हैं। संभव है कि इनमें से कई मतदाता अस्थाई रूप से बिहार के बाहर गये हुए हैं, जो ऑनलाइन माध्यम अथवा परिवार के सदस्यों के सहयोग से गणना प्रपत्र भर सकते हैं। अब तक 6 करोड़ 47 लाख 24 हजार 300 (81.96प्रतिशत) प्रपत्र अपलोड भी किए जा चुके हैं। प्रारूप निर्वाचक नामावली 01 अगस्त,2025 को प्रकाशित की जाएगी और दावा-आपत्ति की अवधि 01 अगस्त,2025 से 01 सितम्बर, 2025 तक निर्धारित है। बिहार से बाहर अस्थाई रूप से बाहर मतदाता भी अपने मोबाइल फोन, वेबसाइट   https://voters.eci.gov.in अथवा ECINET App के माध्म से ऑनलाइन गणना प्रपत्र स्वयं भर सकते हैं। इसके अलावा वे प्री-फिल्ड फाॅर्म डाउनलोड कर हस्ताक्षरित प्रति को व्हाट्सएप ई-मेल या अन्य बी0एल0ओ0 तक भेज सकते हैं, या परिवार के सदस्य के माध्यम से बी0एल0ओ0 को प्रेषित कर सकते हैं। किसी भी केन्द्रीय/राज्य सरकार/पी0एस0यू0 के नियमित कर्मचारी/पेंशनधारी को जारी पहचान पत्र या पी0पी0ओ0। 01 जुलाई,1987 से पूर्व भारत में किसी सरकारी/स्थानीय निकाय/बैंक/डाकघर/ एल0आई0सी0/पी0एस0यू0 द्वारा जारी कोई दस्तावेज। सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट, मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा जारी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण-पत्र व वन अधिकार पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |