संग्रामपुर: नहीं हो रही है इंटरलॉकिंग, प्रधान ने बताया विवाद
July 07, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र में आज भी विकास के नाम पर कई स्थानों पर बहुत पीछे दिखाई देता है। सरकार द्वारा क्षेत्र में सड़क बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन इतना होने के बाद भी आज गांव की सड़के संपर्क मार्ग खराब पड़े हैं ऐसे ऐसे रास्ते हैं इस पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। ऐसा ही रास्ता क्षेत्र के ग्राम सभा पुन्नपुर के पूरे चरई में है। रास्ता इतना महत्वपूर्ण है कि इस रास्ते से शीतला गंज बाजार पूरे चरई गांव , होते हुए धरौली, कन्नपुर, पूरे शीतल बक्स, पूरे पांडे, महाविद्यालय होते हुए बड़गांव को जाती है लेकिन इस रास्ते पर मात्र 100 मी सड़क बनाई नहीं गई उसपर इंटरलॉकिंग बिछाई नहीं गई। जिसके कारण इस रास्ते को बनाने में लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी राहगीर परेशान है। ग्राम सभा प्रधान से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया इस रास्ते को लेकर विवाद है इसलिए करीब 100 मीटर रास्ता कच्ची सड़क बनाकर छोड़ दिया गया है जिसके कारण इस रास्ते पर पानी भरा रहता है आने जाने वाले राहगीरों को समस्याएं भी हो रही है।