अमेठीः संग्रामपुर में निकली पौधों की बारात, बच्चों ने लगाए पौधे
July 07, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। पर्यावरण संतुलन व हरियाली का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए ब्लॉक संग्रामपुर क्षेत्र के पौधशाला भवसिंहपुर से पौधों की बारात निकाली गई।इस कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संग्रामपुर के बच्चों ने शिक्षिका के संग अभियान में शामिल हुए।यह बारात संग्रामपुर ब्लॉक,कालिकन चैराहा भवसिंहपुर होते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंची। विद्यालय में बरातियों का रोपड़ करके पानी देकर उनका सेवा सत्कार किया गया। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर इण्टर कॉलेज कालिकन धाम के प्रधानाचार्य आरपी सिंह सहित सभी अध्यापक व छात्रों ने पौध रोपण किया।इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि 1 जुलाई 9 जुलाई तक वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करके पर्यावरण व हरियाली के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज स्कूली छात्राओं द्वारा पौधों की बारात निकाली गई।वही इण्टर कॉलेज कालिकन धाम परिसर में प्रधानाचार्य सहित छात्रों ने वृक्षारोपण किया।इस कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संग्रामपुर की प्रधानाध्यापिका सीमा , इण्टर कॉलेज कालिकन के प्रधानाचार्य आरपी सिंह,वन दरोगा रणवीर सिंह, राजकुमार मिश्रा,लाल बहादुर, सहित शिक्षिकांए व अध्यापक गण के साथ भारी उत्साह दिखे छात्र -छात्राऐ मौजूद रहे।