मसौली/बाराबंकी। लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस पूरे गर्व और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कर्नल नेहा भटनागर एवं सेवानिवृत्त मेजर ए. के. सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध की वीरगाथाओं पर आधारित लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई, जिसमें शहीदों की बहादुरी और त्याग को जीवंत किया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्य मिनुषी नेगी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया और उनके प्रेरणादायक जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।इंटरमीडिएट से सूर्यांश और हाईस्कूल से अश्रिया वर्मा और धैर्य गुप्ता को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें देशसेवा के लिए प्रेरित किया।कर्नल नेहा भटनागर ने छात्रों को भारतीय सेना के अनुशासन, समर्पण और त्याग से परिचित कराया, वहीं मेजर ए. के. सिंह ने अपने सैन्य जीवन की अविस्मरणीय स्मृतियाँ साझा कर विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।
कार्यक्रम में चेयरमैन पी. पी. सिंह, प्रबंधक अभिनव सिंह, उपप्रबंधक के. के. सिंह सहित अभिभावक व विद्यालय कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में स्टूडेंट काउंसिल की घोषणा जिसमें हेड बॉय अभिनव गुप्ता ,हेड गर्ल मनीषी जायसवाल, वाइस हेड बॉय ,अत्यांश उपाध्याय ,वाइस हेड गर्ल भव्या जायसवाल को चुना गया।