Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को पी०एम० अजय योजना से किया जायेगा लाभान्वित! पीएम अजय योजना का लाभ लेने हेतु अनुसूचित जाति के व्यक्ति करें आवेदन-नागेन्द्र कुमार मौर्य


प्रतापगढ़। जिले में जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)ध्जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लिमिटेड नागेन्द्र कुमार मौर्य ने शुक्रवार को बताया है कि विशेष केन्द्रीय सहायता द्वारा प्रायोजित एवं उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि० महानगर लखनऊ द्वारा संचालित पी०एम०-अजय योजनान्तर्गत ग्रान्ट इन एड (आय सृजक योजना) का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत जनपद में निवासित ऐसे अनुसूचित जाति के व्यक्ति लाभान्वित किये जायेगें जो आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति का व्यक्ति एवं जनपद का निवासी हो। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो। आवेदक की परियोजना की जरूरतानुसार साक्षर होना अनिवार्य है। आवेदक क्लस्टर एवं समूह के रूप में कार्य करने का इच्छुक हो। आवेदक पूर्व में निगम द्वारा संचालित योजनाओं एवं अन्य किसी संस्था का बकायेदारध्डिफाल्टर न हो तथा ओ०टी०एस० के माध्यम से ऋण की अदायगी न की हो। आवेदक की वार्षिक आय की कोई सीमा नहीं किन्तु रूपये 2.50 लाख वार्षिक आय वाले को प्राथमिकता दी जायेगी। आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए। आवेदक पोटल अजय-उद्यमी के माध्यम से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कार्यालय में उपस्थिति होकर आवेदन कर सकते हैं। ग्रान्ट-इन-एड (आय सृजक योजनाएं) योजनान्तर्गत परियोजना स्थापित करने हेतु प्रति व्यक्ति रूपये 50000 अथवा प्रोजेक्ट धनराशि का 50 प्रतिशत जो भी कम हो, सहायता अनुदान के रूप में प्रदान किया जायेगा तथा परियोजना लागत का 5 प्रतिशत लाभार्थी अंशदान एवं शेष धनराशि बैंक ऋण के रूप में प्राप्त होगी। सी०जी०टी०एम०एस०ई० कवर फीस आवेदक द्वारा वहन किया जायेगा। आय सृजक योजनायें क्रमशः बुटिक, ब्यूटी पार्लर, सर्विस टेक्निशियन, लाजिस्टिक वाहन, किराना दुकानध्जनरल स्टोर, आटोध्ई०-रिक्शा, फोटोग्राफी, पशुपालन आदि है।

उन्होने बताया है कि समस्त अनुसूचित जाति के आवेदक जो सम्बन्धित योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति अपने विकास खण्ड में कार्यरत सहायकध्ग्राम विकास अधिकारी (स०क०)ध्खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है एवं नगरीय क्षेत्र के व्यक्ति कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)ध् जिला प्रबन्धक उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि० विकास भवन प्रतापगढ़ में सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है। सिंह, अतुल सिंह,अखिलेश यादव,संतोष तिवारी, सोनू यादव,डॉ मनोज मिश्र, डॉ प्रभात सिंह, शशि मिश्रा,चंद्रशील, शशि यादव, पूर्णिमा शर्मा,आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |