बाराबंकी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को शुचितापूर्ण, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में पुलिस बल की ब्रीफिंग की।उन्होंने 27 जुलाई को प्रस्तावित इस महत्वपूर्ण परीक्षा के ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर नियुक्त पुलिस बल को जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास अवांछित तत्वों पर पूरी तरह से पुलिस की निगरानी रहनी चाहिए। इस मौके पर शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस बल की है। उन्होंने पुलिस को संवेदनशील केन्द्रों पर सख्त निगरानी यातायात व्यवस्था को सुगम और संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये रखने के सपष्ट शब्दों में निर्देश दिए।
एसपी ने कहा कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की सुरक्षा और निष्पक्षता पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस बल से पूर्ण सजगता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कर्तव्य निर्वहन की अपील की। इस दौरान अन्य पुलिस अधिकारियों व ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को परीक्षा से जुड़ी तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी गई।