लखनऊ: किशोरी और युवतियों को बहला फुसला कर घर से भगा विक्री करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
VIDHAN KESARIJuly 10, 2025
लखनऊ। कृष्णा नगर पुलिस टीम एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में सप्ताह भर पूर्व थाना क्षेत्र से फरार हुई किशोरी की तलाश में लगी छ टीमों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से किशोरी औ युवतियों को गुमराह कर अपनी जाल में फांस घर से भागने पर मजबूर कर देते थे और उन किशोरी-युवतियों का सौदा अन्य प्रांतों में कर दिया था दोनों अभियुक्तों के कब्जे से टीम ने लखनऊ समेत रायबरेली जनपद की दो किशोरियों को बरामद किया। पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने इस अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 30 जून को एलडीए कॉलोनी की सचिवालय कॉलोनी में रहने वाली एक किशोरी अपने घर से फरार हो गई पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश में स्थानीय थाने की पुलिस टीम समेत सर्विलांस टीम को लगाया गया था। सर्विलांस के सहयोग से सूचना तंत्र आधार किशोरी - युवती को गुमराह कर शादी के लिए अपनी जाल में फांस अन्य प्रांतों में विक्री करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है,जिनके कब्जे दो किशोरियों को मुक्त करा बरामद किया गया है। गिरफ्त में आए गिरोह के दोनों सदस्यों ने अपनी पहचान डबलू साहू उर्फ संतोष साहू पुत्र गंभीरे साहू निवासी ग्राम महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी प्रयागराज किराए का मकान व नयापुरा भावापुरा जीटीबी नगर थाना करैली प्रयागराज मूलपता गोलथरा रोड बैरियर के पास प्रजापति मोहल्ला थाना सब्जीमण्डी जनपद सहडोल मध्य प्रदेश एवं दूसरे ने मनीष भंडारी उर्फ मोनू पुत्र हेमराज भंडारी निवासी राम भरोसे कॉलोनी गली नंबर 1 थाना साकेत नगर जिला ब्यावर राजस्थान कृष्णा कालोनी अजमेर राजस्थान का बताया है। गिरफ्त में आए दोनों सदस्यों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पॉक्सो और अनैतिक व्यापार अधिनियम में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।