प्रतापगढ़। एलायंस क्लब व वृद्धाश्रम परिवार ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को वृद्धाश्रम में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभी हाल ही में आईएएस में चयन होने वाले सौम्य शर्मा जी ने सभी वृद्धजनों को सम्मानित कर आशीर्वाद लेते हुए कहा कि मुझे यहां पर आने पर जो प्रेरणा मिली है। मैं अपनी सर्विस के दरमियान वृद्धजनों की सेवा करने के लिए तत्पर रहूंगा। जब भी मुझे प्रतापगढ़ आने का अवसर मिलेगा मैं वृद्धजनों से आशीर्वाद लेने आया करूंगा।
कार्यक्रम के आयोजक एलायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर दादा दादी को सम्मानित किया गया। सभी दादा-दादी ने केक काटकर गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया और रोशनलाल उमरवैश्य को बहुत-बहुत बधाई दी। अंत में सभी दादा-दादी व मुख्य अतिथि आईएएस सौम्य शर्मा ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर सौम्य शर्मा के पिता सुरेंद्र शर्मा जी ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। मुझे वृद्धजनों से मिलकर जो सुख की अनुभूति हुई है वह कभी भी नहीं मिल सकती है।
सभी के प्रति आभार ज्ञापन प्रबंधक अंबिका प्रसाद ने करते हुए कहा कि वृद्धाश्रम परिवार सदैव वृद्ध दादा दादी की सेवा के लिए तत्पर रहता है। समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के कार्य बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर सुरेंद्र शर्मा, अंबिका प्रसाद, दादा जयराम, शिव बाबू, रेखा उमरवैश्य, आशिक अली, शिवचरण, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पंकज, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।