बीसलपुर। बीसलपुर-शाहजहांपुर मार्ग पर शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा घायल को नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, जनपद शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के गांव धुलिया निवासी शब्बीर (55) किसी कार्य से बीसलपुर आ रहे थे। जैसे ही वह पंजाबी ढाबा के पास पहुंचे, सामने से तेज गति से आ रही दूसरी बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शब्बीर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटें आईं।स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस टीम ने घायल को प्राथमिक उपचार के लिए बीसलपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए शब्बीर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।