कन्नौज: सम्पूर्ण समाधान दिवस में तालाब पर अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणो ने सौंपा ज्ञापन
July 05, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। संपूर्ण तहसील समाधान दिवस पर बिशनपुर हासिल मैं तालाब पर अवैध कब्जा को लेकर जिला अधिकारी संबोधित लिखित प्रार्थना पत्र ग्राम वासियों द्वारा दिया गया बिशनपुर हासिल मैं तालाव की गाटा संख्या 264अ/1,06ं 264व/082ं मां संतोषी माता मंदिर के उत्तर से सन एजुकेशन स्कूल की तरफ बरसात का पानी जाकर एकत्रित होता था उसे पर दबंगों द्वारा मिट्टी डालकर अवैध कब्जा कर लिया गया है ज्ञापन देते समय अनूप कुमार बृजेंद्र सिंह सत्येंद्र शाक्य बदन सिंह देवेंद्र शेखर जितेंद्र मानसिंह मदनलाल दीपू राजीव शैलेंद्र अनिल मनोज कुमार चंद्रशेखर मथुरा राधेश्याम पंकज अंकुर कुशल सर्वेश अश्विनी संजय कश्यप सीताराम आई वरुण सिंह सर्वेश अवधेश कुमार राजेंद्र शाहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।