बीसलपुर। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर अभियान के विरोध में शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने जुलूस निकालकर नारेबाजी की और स्थानीय विधायक विवेक वर्मा को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया।शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दयाशंकर गंगवार के नेतृत्व में शिक्षक पटेल नगर स्थित विधायक कैंप कार्यालय पर एकत्र हुए। वहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए विधायक आवास पहुंचे।
ज्ञापन में शिक्षकों ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा 100 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को बंद कर अन्य विद्यालयों में मर्ज किया जा रहा है, जिससे हजारों प्रधानाध्यापक पद विहीन हो गए हैं। साथ ही रसोइयों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं। बच्चों को अन्य विद्यालयों में भेजने से उन्हें पढ़ाई में दिक्कत हो रही है।
इस मौके पर रामऔतार गंगवार, जितेंद्र कुमार सिंह, गजेंद्र पाल गंगवार, उमेश मिश्रा, उमेश गंगवार, प्रदीप गंगवार, शिवराज गौतम, अनिल कुमार, रामासरे लाल, मनोज यादव, चंद्रप्रकाश गंगवार समेत कई शिक्षक मौजूद रहे। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।