लखनऊ। मध्य क्षेत्र अंतर्गत चैक खंड में कहीं अवैध कनेक्शन देने के नाम पर कहीं भारी भरकम बकायेदार का कनेक्शन न काटने के नाम पर तेजी से वसूली जा रही है सूत्रों के अनुसार पूरे प्रकरण की जानकारी अवर अभियंता एवं उपखंड अधिकारी को है।
अपने कारनामों को लेकर पूर्व में भी चर्चित रहे एवं एफसीआई उपकेंद्र से निलंबित हुए मुकुल यादव अधीक्षण अभियंता के संरक्षण में निरंतर बकाया पर कनेक्शन जारी कर रहे हैं वहीं बिना लोड निर्धारण किए हुए कई बहुमंजिला इमारतों को कनेक्शन जारी कर चुके हैं।
इसी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर कंपनी के कार्मिकों द्वारा केबिल लगाने के नाम पर वसूली जारी है उतारे गए मीटर की रीडिंग घटाने के नाम पर 5 से लेकर 25000 तक की वसूली की जा रही है । इसी क्षेत्र के एक उपभोक्ता से मीटर रीडिंग रिवाइज करने के नाम पर नाम पर 24 हजार रुपए वसूले गए । बेअंदाज मीटर कार्मिकों द्वारा 10 से 40 मीटर केबल बदलने के नाम पर ढाई ढाई हजार रुपए वसूले जा रहे हैं।
क्या बोले जिम्मेदार-वही इन मामलों पर मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल दार्शनिक अंदाज में बोले आपके द्वारा मुझे सूचना प्राप्त हुई है मैं इसकी जांच कराऊंगा।