लखनऊ: नेत्र परीक्षण अधिकारी सर्वेश पाटिल सम्मानित हुए
July 30, 2025
लखनऊ। जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष निवारण कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह का आयोजन सीएमओ कार्यालय के सभागार में हुआ। सभागार में वर्ष 2024-25 के दौरान बच्चों, बुजुर्गों को निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम में लखनऊ में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए अपर निदेशक कार्यालय लखनऊ मंडल लखनऊ में कार्यरत नेत्र परीक्षण अधिकारी सर्वेश पाटिल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान सीएमओ डाॅ. एनबी सिंह और एसीएमओ डाॅ. बी एन यादव ने सर्वेश पाटिल को प्रदान किया। सर्वेश पाटिल यूपी ऑप्ट्रोमेट्रिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। अपने संगठन के काम के अलावा वह मरीजों की सेवा और सरकार की योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने के काम में भी डटे हैं।सर्वेश के अलावा अन्य कर्मचारियों को भी उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया है।