लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक वित्त का कार्य देख रहे निधि नारंग को हटा दिया गया इसी माह पुनः सेवा विस्तार हेतु दिए गए उनके आवेदन को सरकार ने अस्वीकार कर दियागौरतलब है कॉरपोरेशन के कार्मिकों द्वारा उन्हें हटाए जाने की निरंतर मांग की जा रही थी। निधि नारंग एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की उनके पास वित्त बिजली वाणिज्य उद्योग नियामक मामलों और लोक प्रशासन जैसे क्षेत्रों में लगभग 4 दशकों का अनुभव रहा उन्होंने केंद्र राज्य और केंद्र शासित प्रदेश स्तर पर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया ।
नारंग अपने कार्यकाल में कैबिनेट सचिवालय में सचिव (समन्वय) प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव भारतीय दूतावास टोक्यो में भी कार्यरत रहे इसके अलावा आर्थिक और वाणिज्य मंत्री के सचिव अंडमान और निकोबार प्रशासन में उपराज्यपाल के सचिव भी रहे।