लखनऊ: आम के बाग में मिला एक व्यक्ति का शव, पुलिस कर रही जांच-पड़ताल
July 18, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन के महिगवां थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव में शुक्रवार 18 जुलाई 2025 को एक आम के बाग में अमर सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र सुखलाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि स्थानीय ग्राम प्रधान ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।इसी सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरा और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मृतक अमर सिंह अक्सर शराब के नशे में रहते था। हालांकि, उनकी मृत्यु का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आयेगा। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जाँच शुरू कर दी है।