गौरीगंजः गुडवर्क! लड़कियों का सौदागर गिरफ्तार
July 18, 2025
गौरीगंज/अमेठी। जनपद की गौरीगंज पुलिस ने लड़कियों का सौदा करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान, देखभाल क्षेत्र के दौरान उ0नि0 राम करन सिंह थाना गौरीगंज जनपद अमेठी मय हमराह नौशाद पुत्र अब्दुल अजीज वारसी नि0 चैक बताशा मंडी वार्ड नं0 18 कस्बा गौरीगंज जनपद अमेठी के घर प्रार्थना पत्र की जांच हेतु गये थे । पुलिस टीम नौशाद से पूछताछ कर रही थी तभी नौशाद द्वारा वीडियो रिकार्ड किया जाने लगा । नौशाद के मोबाइल फोन को लेकर मोबाइल फोन की जांच की गयी व मोबाइल फोन के ह्वाट्सएप चैट को खोलकर देखा गया तो नौशाद द्वारा अपने मोबाइल फोन से विभिन्न मोबाइल नंबरों पर चैटिंग की गयी थी जिसमें लड़कियों की फोटो भेजे गये थे व क्यूआर कोड भेजकर रूपयों के लेन देन की बात की गयी थी । कुछ चैटिंग में फोटो के साथ वाइस चैटिंग भी की गयी थी जिसकी रिकार्डिंग में कहा जा रहा था कल वाली चाहिए भेज देना । नौशाद से उक्त सभी लड़कियों की फोटो, चैटिंग, वाइस मैसेज, क्यूआर कोड आदि के बारे में पूछने पर बताया कि आस पास के जनपद के कुछ होटलों में लड़कियों को भेजने का काम करता हूं, जिसके बदले में मुझे कुछ रुपये कमीशन मिलता है, कुछ लोग सीधे रूपया दे देते हैं व कुछ लोग क्यूआर कोड के माध्यम से भेज देते हैं ।