लखनऊ: ट्रेन की टक्कर से युवती की मौत
July 18, 2025
लखनऊ । कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बकरी चराने के दौरान आ रही ट्रेन से अपनी बकरियों को बचाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक युवती की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया थाना क्षेत्र के पंडित खेड़ा में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती श्यामा कुमारी पुत्री दीनदयाल शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर से बकरी चराने के लिए रेलवे लाइन की तरफ गई थी बकरी चरते हुए रेलवे ट्रैक पर आ गई इसी दौरान आ रही ट्रेन से अपनी बकरियों को बचाने के चक्कर में युवती ट्रेन की चपेट में आ गई और ट्रेन की टक्कर लगने पर युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के भाई सुनील के अनुसार उसके पिता पेशे से किसान है वह सात बहने और तीन भाई है ।मृतका पांचवें नंबर पर थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।