प्राइम वीडियो पर दिखा इस सीरीज का भौकाल, जिसके आगे 'ग्राम चिकित्सालय' भी पड़ी फीकी
July 05, 2025
फनी डायलॉग्स, मजेदार सीन्स और बेहतरीन पंच लाइन आज कल हर सीरीज में देखने को मिलते हैं। हम आपको एक ऐसी ही सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो कॉमेडी से भरपूर है। हालांकि, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको कॉमेडी से लबालब भरी कहानी देखने को मिल जाएगी, जिसमें हर सीन बहुत ही फनी होगा। जिसे देखते ही आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और दूसरों को भी इसे देखने की सलाह देंगे। हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं उसका हर सीजन बहुत ही मजेदार है। बचपन से लेकर बड़े होने तक हम सभी ने कई ऐसी सीरीज और मूवीज देखी हैं जो बहुत अलग होती है। इतना ही नहीं उन्हें हम कभी भूल भी नहीं पाते है और बिना बोर हुए कई बार देख सकते हैं। इसमें गांव के लोगों की जिंदगी, राजनीति, दोस्ती, प्यार और दंबगाई तक सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा।
हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं। इसमें एक अलग ही जादू है, जिसका एक एपिसोड देखने के बाद अब आप बिना पूरी सीरीज खत्म करें रह नहीं पाएंगे। प्राइम वीडियो की इस पॉपुलर सीरीज का हर सीजन ओटीटी पर राज कर चुका है। ये बेहतरीन सीरीज अमेजन प्राइम पर भी मौजूद है, जिसमें बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। इस सीरीज की खास बात ये है कि ये हर उम्र के लोग देख सकते हैं क्योंकि इसमें एक भी सीन अश्लील नहीं है। इस सीरीज का नाम है 'पंचायत 4'। जब से पंचायत सीजन 4 रिलीज हुआ है, तब से ओटीटी के ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है। ओटीटी पर ये जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, संविका, रघुबीर यादव और फैजल मलिक जैसे कलाकारों से सजी 'पंचायत' अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
यह वेब सीरीज जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे कलाकारों के साथ, फुलेरा गांव की कहानी को आगे बढ़ाती है। 'पंचायत' के अब तक 4 सीजन आ चुके हैं और सभी हिट साबित हुए। इस बार प्रधान जी (रघुबीर यादव) और बनराकस (दुर्गेश कुमार) के बीच राजनीतिक लड़ाई देखने को मिली है।