Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मिर्जापुर: मंडल स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन


मिर्जापुर। कृषि,विनिर्माण,सेवाओं और अन्य बुनियादी ढांचे जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करके उ0प्र0 राज्य के ‘‘सकल घरेलू उत्पाद‘‘ (जी0एस0डी0पी0) को वन ट्रिलियन डॉलर बनाये जाने का लक्ष्य मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित किया गया है। इसी उद्देश्य के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद में माह जुलाई 2025 से जून 2026 के मध्य आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पी0एल0एफ0एस) एवं अनिगमित क्षेत्र के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण (ए0एस0यू0एस0ई) सम्पन्न कराया जाना है, जिससे जनपदों के जिला घरेलू उत्पाद (डीडीपी) का आकलन किया जा सकेगा। अर्थ एवं संख्या प्रभाग, नियोजन विभाग द्वारा (पीएलएफएस) सर्वेक्षण हेतु सर्वेक्षकों एवं पर्यवेक्षकों तथा मण्डलीय एवं जनपदीय विभागीय अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 02 जुलाई से 04 जुलाई तक तथा (ए0एस0यू0एस0ई) सर्वेक्षण हेतु 07 जुलाई से 09 जुलाई तक निर्धारित किया गया है। इसके दृष्टिगत विन्ध्याचल मण्डल के तीनों जनपदों के प्रतिभागियों के प्रशिक्षण हेतु मण्डलायुक्त, विन्ध्याचल मण्डल बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय का प्रशिक्षण हाल आरक्षित करते हुये मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी राम नरायन यादव को प्रशिक्षण कार्यक्रम सुचारू ढंग से संचालित कराने के निर्देश दिये गये। 

आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य अतिथि, संयुक्त विकास आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल रमेश चन्द्र द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुये शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा (पी0एल0एफ0एस) सर्वे के प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन करते हुये गुणवत्तापूर्ण आंकड़ों का संग्रहण एवं उनकी उपयोगिता हेतु जागरूक किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राम नरायन यादव, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी, विन्ध्याचल मण्डल, बब्बन प्रसाद मौर्या,अर्थ एवं संख्याधिकारी,मीरजापुर, शशिकान्त प्रसाद,अर्थ एवं संख्याधिकारी, भदोही, निशान्त मिश्रा,अर्थ एवं संख्याधिकारी,सोनभद्र,विषय से सम्बन्धित मीरजापुर, सोनभद्र तथा भदोही व मण्डल कार्यालय के अपर सांख्यिकीय अधिकारी, राष्ट्रीय सांख्यिकीय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के विनोद कुमार यादव, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी एवं राहुल उपाध्याय, कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी के साथ-साथ (पी0एल0एफ0एस) सर्वे हेतु राज्य सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग एजेन्सी के माध्यम से उपलब्ध कराये गये सर्वेक्षक एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहें। विनोद कुमार यादव, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी एवं राहुल उपाध्याय, कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |