बाराबंकीः जीवन की हर नई किलकारी के साथ एक नन्हा पौधा धरती को समर्पित - डीएम
July 01, 2025
बाराबंकी। जीवन की हर नई किलकारी के साथ एक नन्हा पौधा धरती को समर्पित करने के पीछे उद्देश्य है धरा को हरियाली युक्त रखना ताइसकि वह हरित भविष्य का संकेत बन सके।यह बातें मंगलवार को जिला महिला अस्पताल के सभागार में आयोजित वृक्षारोपण महाअभियान के दौरान डीएम शशांक त्रिपाठी ने मौजूद लोग के बात कही। उन्होंने आगे कहा कि कोमल शुरुआत को प्रकृति के सबसे पवित्र संकल्प से जोड़ने वाली पहल संतान के जन्म के साथ शुरुआत की जा रही है। डीएम ने अपने संवेदनात्मक भावों को प्रकट करने से रोक नही सके उन्होंने कहा यह पौधा नवजात के लिए एक फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह है। जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होगा, यह पौधा भी बढ़ेगा और पर्यावरणीय संतुलन, भावनात्मक जुड़ाव और भविष्य में आर्थिक संभावना के रूप में खड़ा रहेगा।इसे उन्होंने ग्रीन गोल्ड की शुरुआत बताई। जिलापंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने इसे नवजीवन और प्रकृति के मध्य एक भावनात्मक सेतु बताया। उन्होंने परिजनों से अपील की कि जिस स्नेह और कोमलता से वे अपने शिशु की देखभाल करते हैं, वैसी ही ममता से इस पौधे को भी पालें ,यही पौधा उनके बच्चे की पहचान और धरती का भविष्य दोनों बन सकता है।यह अभियान 1 जुलाई से 7 जुलाई तक जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाले हर नवजात को एक सागौन का पौधा और श्ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेटश् देकर चलाया जायेगा। यह प्रमाण-पत्र शिशु के नाम, जन्म तिथि, पौधे की प्रजाति व स्थान के साथ एक हरित स्मृति चिन्ह होगा, जिसे वन विभाग नियमित रूप से मॉनिटर करेगा।मंगलवार को आयोजित इस अभियान में 09 नवजातों के परिजनों को यह पौधे एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में एसपी अर्पित विजयवर्गीय, सीडीओ अन्ना सुदन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश यादव, सीएमएस महिला चिकित्सालय डॉ. प्रदीप कुमार तथा वन, स्वास्थ्य व प्रशासनिक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि एक शिशु के जन्म के साथ सिर्फ घर ही नहीं, पूरी धरती मुस्कुरा सकती है बस जरूरत है सोच को हरियाली से जोड़ने की।