बाराबंकीः फिटनेस और स्वच्छता प्रमाण-पत्र न होने पर 6 स्कूल वाहनों का चालान! प्रशासन की सख्ती, अब लापरवाही नहीं चलेगीय परिवहन विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप
July 01, 2025
बाराबंकी। बच्चों की सुरक्षा और जीवन से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्कूल वाहनों की फिटनेस और स्वच्छता की जांच के लिए 1 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष प्रवर्तन अभियान शुरू किया गया है। पहले ही दिन जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए 6 स्कूल वाहनों का चालान किया ,वजह साफ है ,फिटनेस और स्वच्छता प्रमाण-पत्र की न मौजूदगी से वाहन सीज किये गए। इस कार्रवाई के पीछे केवल प्रशासनिक नियम पालन नहीं, बल्कि बच्चों की जान की हिफाजत और सुरक्षित स्कूल यात्रा की भावना है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ,प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने सभी विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से स्पष्ट अपील की है कि वे अपने-अपने स्कूलों के वाहनों के वैध दस्तावेज सुनिश्चित करें।जिन वाहनों का फिटनेस या स्वच्छता प्रमाण-पत्र समाप्त हो चुका है, उन्हें तुरन्त नवीनीकरण करा ले नही तो अभियान के दौरान लापरवाही सामने आने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।मंगलवार को हुई यह कार्रवाई उन स्कूल प्रबंधनों के लिए चेतावनी है जो केवल कागजी खानापूरी में लगे रहते हैं, परंतु जमीनी स्तर पर बच्चों की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हैं।