शाहबादः युवक के प्राइवेट पार्ट को काटकर लिंग परिवर्तन के मामले में दो लोगों के विरुद्ध हुई रिपोर्ट दर्ज
July 01, 2025
शाहबाद। ग्राम कमालपुर थाना पटवाई निवासी भूरी देवी पत्नी सुनील ने पति के प्राइवेट पार्ट को काटने वाले रुबीना व विकास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। भूरी का कहना है कि उसका पति रुबीना के साथ डांस पार्टी में कार्य करता है 26 जून को वह रुबीना व विकास के साथ आंवला किसी डांस पार्टी के कार्यक्रम में जा रहा था। वहीं से रुबीना और विकास उसे रुबीना के घर ले गए और नशीला पदार्थ मिला हुआ जूस सुनील को पिला दिया जिससे सुनील बेहोश हो गया।आरोप है कि दोनों ने मिलकर उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया। चार दिन बाद होश आने पर सुनील ने अपने परिजनों को कॉल किया तब इस घटना की जानकारी हुई भूरी देवी ने उपरोक्त दोनों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दोनों लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की।