उन्नाव। जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के रमचरामऊ गांव के पास बीते दिन सोमवार को सिटी ड्रेन नाले से 30 वर्षीय इमरान उर्फ काले का शव मिला था। मृतक की पहचान उसकी पत्नी शीबा ने की है। शव की पहचान होने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ तो उसमें धारदार हथियार से वार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
पुलिस पूछताछ में शीबा ने बताया कि रविवार शाम को इमरान के एक पुराने दोस्त ने फोन कर बुलाया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। पत्नी ने इसी दोस्त पर हत्या का संदेह व्यक्त किया है।स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार को नाले की पुलिया के पास खून के धब्बे देखे थे। पुलिस ने पोकलैंड मशीन से नाले की खुदाई करवा शव को निकलवाया था। शव पर गला रेतने और धारदार हथियार से किए गए जख्मों के निशान मिले है।अचलगंज पुलिस ने त्रिभुवनखेड़ा चैराहे से सुपासी मोड़ तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास मृतक का मोबाइल फोन भी तलाश कर रही है। स्वाट टीम भी जांच में शामिल हो गई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार आशनाई को हत्या का कारण माना जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिल रहे हैं कि यह एक प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला हो सकता है, जिसमें मृतक, उसकी पत्नी और एक अन्य युवक की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।मंगलवार को हुए पोस्टमार्टम मे रिपोर्ट ने इस हत्याकांड की भयावहता को और स्पष्ट कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इमरान की हत्या बेहद निर्ममता से की गई थी। गले, मुंह, नाक और दोनों हाथों पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। शरीर के कई हिस्सों पर गहरे कट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि हत्यारों ने उसे बेहद नजदीक से और शातिर तरीके से मारा।