उन्नाव। जिले में अवैध खनन और बिना अनुमति खनिज परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। खनन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात डंपरों पर शिकंजा कसा। जिनमें से तीन डंपरों को मौके पर ही सीज कर दिया गया, जबकि चार अन्य डंपरों का ऑनलाइन चालान किया गया।
खनन निरीक्षक प्रांजुल सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम ने लखनऊ-कानपुर हाईवे समेत जिले के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई ऐसे वाहन पकड़े गए जो या तो बिना परमिट खनिज का परिवहन कर रहे थे या फिर निर्धारित मात्रा से अधिक खनिज लेकर चल रहे थे।
कार्रवाई के दौरान खनन विभाग की टीम ने मौके पर ही तीन डंपरों को जब्त कर लिया और संबंधित थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं चार अन्य डंपरों का ई-चालान कर उनसे भारी भरकम जुर्माना वसूला गया। विभाग के अनुसार कुल मिलाकर तीन लाख 70 हजार रुपये का राजस्व सरकार के खाते में जमा कराया गया है।
खनन निरीक्षक प्रांजुल सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अवैध खनन या नियमों के विरुद्ध खनिज का परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चाहे कोई प्रभावशाली व्यक्ति ही क्यों न हो, नियमों का उल्लंघन करने पर बख्शा नहीं जाएगा।