रामनगर /बाराबंकी। जहाँ संकल्प हो सेवा का और नेतृत्व जागरूक हो वहाँ परिवर्तन स्वयं नजर आने लगता है। यही तस्वीर इन दिनों आदर्श नगर पंचायत रामनगर में दिखाई दे रही है, जहाँ नगर के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता अभियान ने एक नया आयाम छू लिया है।नगर पंचायत अध्यक्ष की अगुवाई और अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार खरवार की सक्रिय मौजूदगी में नगर का चेहरा संवरने लगा है। केसरीपुर से बोहनिया तालाब और ऑडिटोरियम क्षेत्र में हो रहे कार्य न केवल शहर को सुंदर बना रहे हैं, बल्कि आमजन को राहत भी पहुंचा रहे हैं।
ऑडिटोरियम के पीछे स्थित महिला-पुरुष 5 सीटर संयुक्त शौचालय की मरम्मत, पेंटिंग, सफाई और जलभराव की समस्या का समाधान कर उसे फिर से संचालित कर दिया गया है। नई पानी की टंकी, सभी सीटों की मरम्मत, ईंट का खड़ंजा, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था, सभी ने मिलकर इस क्षेत्र को फिर से जीवंत कर दिया है।नगर की एक और बड़ी उपलब्धि है केसरीपुर से बोहनिया तालाब मार्ग तक 40 एलईडी स्ट्रीट लाइट्स का संचालन, जिससे अब लोधेश्वर महादेव धाम जाने वाले श्रद्धालु रात में भी सुरक्षित और सहज यात्रा कर सकेंगे। पहले जहाँ अंधेरे से असुविधा होती थी, अब वहां उजास ने स्थान ले लिया है।नगर पंचायत द्वारा संचालित शौचालयों की मोटर की मरम्मत कर उन्हें भी पूरी तरह क्रियाशील बना दिया गया है। यह केवल निर्माण या मरम्मत नहीं, यह नागरिक सुविधा, सम्मान और स्वच्छता का प्रतीक है।इस अभियान में वरिष्ठ लिपिक रामकरण शर्मा, सफाई नायक गुफरान उर्फ बंटी सहित नगर पंचायत के अनेक कर्मियों की सक्रिय भागीदारी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब प्रशासन और समाज एक साथ जुड़ते हैं, तो परिवर्तन मात्र कल्पना नहीं, सच्चाई बन जाता है।