छिबरामऊ/कन्नौज। मथुरा में आयोजित 27वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में कन्नौज के सोमवीर सिंह पाल ने 10 मीटर पैरा एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
सोमवीर, जो हसेरन विकासखंड के बहादुरपुर लाख गांव के निवासी और बैंक ऑफ इंडिया, छिबरामऊ शाखा में सहायक शाखा प्रबंधक हैं, ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने उन्हें भव्य समारोह में सम्मानित किया।बचपन से निशानेबाजी के शौकीन सोमवीर ने इससे पहले जौनपुर में आयोजित 24वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। गोला फेंक और चक्का फेंक में भी उन्होंने कई पुरस्कार हासिल किए हैं। उनके पिता, पूर्व सैनिक शिवशंकर पाल, उनकी प्रेरणा रहे। अभिमन्यु स्पोट्र्स शूटिंग अकादमी, फर्रुखाबाद के निदेशक और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनिल पाल ने सोमवीर को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी है।सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता लालू, कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन वर्मा, सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष माधव सिंह सोलंकी और स्टील एंड आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश राठौर ने सोमवीर को माल्यार्पण, अंग वस्त्र और शाल भेंटकर सम्मानित किया। बैंक के सहकर्मी शाखा प्रबंधक अजीत कुमार गौतम, क्रेडिट मैनेजर अभिषेक वर्मा, माधुरी यादव, शुभम श्रीवास्तव, सौम्या सिंह, पंकज कुमार और रोहित रंजन ने भी मिठाई खिलाकर उनका जोरदार स्वागत किया।